मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,324 नए मामले

4/8/2021 9:05:48 PM

भोपाल, आठ अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,324 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,22,338 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 27 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,113 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 898 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 657 नये मामले आये।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 3,22,338 संक्रमितों में से अब तक 2,90,165 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 28,060 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 2,296 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency