मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 4,986 नए मामले

4/10/2021 10:13:23 PM

भोपाल, 10 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 4,986 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,32,206 हो गयी है।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 24 और व्यक्तियों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,160 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 912 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 736 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 3,32,206 संक्रमितों में से अब तक 2,95,339 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 32,707 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को 2,741 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency