कांग्रेस विधायकों ने भोपाल में ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों के साथ मौन धरना दिया

4/15/2021 5:14:23 PM

भोपाल, 14 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद कांग्रेस के विधायकों ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति का बुधवार को आरोप लगाया और यहां ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों के साथ मौन धरना दिया।
प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, कृणाल चौधरी और अन्य विधायकों ने भोपाल के मिंटो हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मौन धरना देकर विरोध जताया।
इससे पहले ये विधायक खाली ऑक्सीजन के सिलेंडर लेकर धरना स्थल पर पहुंचे और भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा, उपकरण और रेमडेसिविर जैसी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने में असमर्थ रही है।
धरने के बाद जीतू पटवारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री पिछले एक साल से आत्मनिर्भरता के बारे में लंबे-चौड़े दावे कर रहे हैं जिनकी पोल अब खुल गई है। ऑक्सीजन, जरुरी दवाओं और उपकरणों के अभाव में प्रदेश में कई लोग मर रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए पटवारी ने कहा कि आवश्यक दवाओं के अभाव में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति प्रदेश में बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि वह मध्य प्रदेश की बिगड़ती स्थिति पर ध्यान दें।
मध्य प्रदेश में मंगलवार को अब तक एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के 8,998 नए मामले दर्ज किये गये हैं।
इससे पहले दिन में चौहान ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करने के वास्ते रेलवे से ऑक्सीजन के परिवहन का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं है तथा सरकार निजी अस्पतालों को भी यह इंजेक्शन उपलब्ध करायेगी।
चौहान ने कहा, ‘‘मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जरुरत पड़ने पर इंजेक्शन के परिवहन के लिये हेलीकॉप्टर और विमान का भी उपयोग करें।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency