बीना रिफाइनरी कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी, 1,000 बिस्तरों का अस्पताल बनाएगी

4/22/2021 4:38:21 PM

भोपाल, 22 अप्रैल (भाषा) बीना रिफाइनरी ने कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का फैसला किया है। इसके अलावा रिफाइनरी ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में अपने संयंत्र स्थल के पास 1,000 बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल बनाने का भी फैसला किया है।
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा था कि बीना रिफाइनरी मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने को तैयार है।
राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह सुनिश्चित करने को कि ऑक्सीजन का परिवहन न करना पड़े, रिफाइनरी ने अपने संयंत्र के पास ही 1,000 बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल बनाना शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह को इस अस्पताल और उसकी व्यवस्था की देखरेख के लिए इन्चार्ज बनाया गया है।
बीना रिफाइनरी का परिचालन और स्वामित्व भारत ओमान रिफाइनरीज लि. के पास है जो भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News