मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक एक लाख से अधिक लोगों की मौत हुई: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी

5/5/2021 7:37:17 PM

भोपाल, चार मई (भाषा) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में कोरोना महामारी से अब तक एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

पटवारी ने यहां वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संवाददाताओं को बताया, ‘‘हर दिन सरकार के अधिकृत प्रवक्ता एवं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा विपक्ष पर आरोप लगाते दिख जाएंगे, लेकिन वह इस महामारी के दौर में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर सरकार के पाप को छुपा नहीं सकते।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘एक मोटे अनुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में अब तक 3,000 से अधिक मौतें हो चुकी है। ऑक्सीजन की कमी, दवाई एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी, अस्पतालों की अव्यवस्था और पैरामेडिकल स्टफ और डॉक्टरों की कमी के चलते असमय हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।’’ पटवारी ने दावा किया, ‘‘जिला स्तर पर मौत के इन आंकड़ों की भयावह स्थिति की तुलना करें तो पूरे प्रदेश में एक लाख से ज्यादा मौतें कोरोना महामारी से हो चुकी हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नाक के नीचे यानी राजधानी भोपाल में सामने आया है कि अप्रैल में 2500 से ज्यादा लोगों का कोविड की वजह से अंतिम संस्कार किया गया, जबकि सरकार का आधिकारिक आंकड़ा सिर्फ 109 ही है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि भोपाल में कोरोना से मृत्यु का सही आंकड़ा पता करने के लिए कई मीडिया संस्थानों ने शहर के तीन श्मशान गृहों और एक कब्रिस्तान के रिकॉर्ड खंगाले।
उन्होंने दावा किया कि इससे पता चला है कि पिछले महीने 2,567 शव कोविड प्रोटोकॉल के तहत या तो जलाए गए या फिर दफनाए गए। वहीं, चार जगहों पर 1273 लोगों का अंतिम संस्कार गैर-कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया।
कांग्रेस नेता पटवारी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश भाजपा सचिव एवं प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कोरोना महामारी कांग्रेस शासित राज्यों सहित देश के सभी राज्यों में फैली हुई है। सब दलों को एकजुट होकर लोगों को बचाने के लिए काम करना चाहिए। राज्य सरकार एवं भाजपा कार्यकर्ता लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए जी जान से लगे हैं। लेकिन कांग्रेस इस महामारी में लोगों को बचाने के लिए कुछ नहीं कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल आरोप लगा रही है और विपदा की इस घड़ी में लोगों के पास उनकी मदद करने के लिए नहीं जा रही है।
अग्रवाल ने बताया कि मरने वालों के आंकड़ों के बारे में विवाद हो सकता है, लेकिन बड़ी तादात में इस महामारी से लोगों को बचाया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency