भोपाल के चिरायु अस्पताल के पांचवीं मंजिल से कोरोना संक्रमित मरीज ने लगाई छलांग, मौत

5/5/2021 7:38:06 PM

भोपाल, चार मई (भाषा) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित निजी चिरायु अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कोरोना वायरस संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर मंगलवार की सुबह छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
खजूरी सड़क पुलिस थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतक की पहचान देवेंद्र मालवीय (45) के रूप में की गई है और वह शहर के भेल इलाके स्थित अवधपुरी कॉलोनी का रहने वाला था।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद वह इस अस्पताल में 29 अप्रैल को भर्ती हुआ था।
मिश्रा ने बताया कि वह चौथी मंजिल में गहन चिकित्सा कक्षा (आइसीयू) में भर्ती था और वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पांचवीं मंजिल पर गया और वहां से नीचे कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि देवेंद्र मालवीय की पत्नी भी कोरोना वायरस संक्रमित है और वह अपने घर में पृथक-वास में रह रही है।
मिश्रा ने बताया कि कुछेक दिन पहले देवेंद्र के साले की भी कोरोना वायरस से मौत हो चुकी थी।
उन्होंने कहा कि लगता है कि वह तनाव में था।
मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात को उसने अपने चचेरे भाई से फोन पर बात की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News