मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 12421 नए मामले, 86 लोगों की मौत

5/6/2021 9:06:00 PM

भोपाल, छह मई (भाषा) मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12421 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,37,406 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 86 और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,160 हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1792 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1584, ग्वालियर में 1020 एवं जबलपुर में 870 नये मामले आये।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,37,406 संक्रमितों में से अब तक 5,42,632 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और फिलहाल 88,614 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12965 रोगी स्वस्थ हुए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News