भोपाल में तेज हवाओं से एक पुराना पेड़ गिरने से दो लोगों की दबकर मौत

6/12/2021 9:07:25 PM

भोपाल, 12 जून (भाषा) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने शहर में तेज हवा से एक पुराना पेड़ गिर जाने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये।


शाहजहांनाबाद पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जहीर खान ने बताया कि शाम को लगभग छह बजे तेज हवा और आंधी चलने से पुराने भोपाल शहर के भोपाल टॉकीज चौराहे के पास एक पुराना इमली का पेड़ कब्रिस्तान दीवार से लगी छह कच्ची दुकानों पर गिर गया।
उन्होंने बताया कि पेड़ के कच्ची दुकानों पर गिरने से इसके मलबे में चार लोग दब गए। घटना के बाद राहत अभियान चला कर मलबे में दबे चार लोगों को निकाला गया। इनमें से दो युवकों अस्सू (21) और वाहिद (22) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि राहत दल द्वारा पेड़ को काट कर और मलबे को सड़क से हटाया जा रहा है हालांकि अब मलबे में कोई व्यक्ति दबा नहीं है। खान ने बताया कि पेड़ गिरने से हताहत होने वाले चारों लोग दुकानों पर आए ग्राहक थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency