मध्य प्रदेश की जेलों में सजायाफ्ता बंदियों की 30 दिन की सजा माफ की जाएगी : मिश्रा

8/30/2021 7:34:37 PM

भोपाल, 30 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों को छोड़कर प्रदेश की जेलों में सजायाफ्ता बंदियों की 30 दिन की सजा माफ की जाएगी।
आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भोपाल सेंट्रल जेल में कृष्ण-कन्हैया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद मिश्रा ने मीडिया से कहा, ‘’प्रदेश की जेलों में सजायाफ्ता बंदियों की 30 दिन की सजा माफ की जाएगी। यह उन कैदियों के लिए लागू होगा जिन्हें बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों के लिए दोषी नहीं ठहराया गया हो।’’ उन्होंने कहा कि साथ ही अब हर साल श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर जेलों में फलाहार और भोजन की व्यवस्था होगी। मिश्रा ने कहा कि भोपाल सेंट्रल जेल में बंद कैंटीन को भी शीघ्र ही चालू किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency