कोविड-19 महामारी में माता-पिता को खोले वाली महिला को आंगनवाड़ी में मिली नौकरी

9/6/2021 4:52:44 PM

भोपाल, छह सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के सांवेर में कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता को खोने वाली एक महिला को आंगनवाड़ी सहायिका नियुक्त किया गया है।

प्रदेश सरकार के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने महिला को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने बताया कि महिला पर अपनी दो छोटी बहनों के भी जिम्मेदारी है।

उन्होंने बताया कि महिला की मां सांवेर तहसील के बीसकधेई गांव में आंगनबाड़ी सहायिका थी। उन्होंने बताया कि उसके माता-पिता की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी।

मंत्री सिलावट ने आश्वासन दिया कि महिला की दो छोटी बहनों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत पांच-पांच हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी तथा इनकी शिक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News