मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के आदिवासी बहुल गांव में 100 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण

9/14/2021 10:36:42 AM

भोपाल, 13 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का नरसिंहरुंडा गांव प्रदेश का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां पात्र 100 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।

झाबुआ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गनवा ने बताया कि 178 लोगों की आबादी वाले गांव में 18 साल से अधिक आयु के 110 लोग हैं और सभी को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।

प्रदेश टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शुरू में गांव में टीकाकरण का काफी विरोध हुआ, लेकिन काफी प्रयासों के बाद हम ग्रामीणों को इसकी अहमियत समझाने में कामयाब हुए।

गनवा ने बताया कि 16 जनवरी से गांव में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और शनिवार को पूर्ण टीकाकरण के साथ अभियान समाप्त हुआ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency