आदिवासी नायक टंट्या भील की शहादत के अवसर पर कार्यक्रम में राज्यपाल को आमंत्रित किया गया

11/27/2021 4:39:16 PM

भोपाल, 27 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात कर उन्हें स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता टंट्या भील की शहादत के मौके पर चार दिसंबर को इंदौर के पातालपानी गांव में होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित किया है।
पटेल, आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मध्यप्रदेश के पहले राज्यपाल हैं। अधिकारियों ने बताया कि चौहान ने राजभवन में राज्यपाल के साथ लगभग तीस मिनट तक मुलाकात की।
हाल ही में चौहान ने घोषणा की थी कि पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर टंट्या भील किया जाएगा।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों द्वारा चौहान के इस कदम को आगामी 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए आदिवासी समुदाय को भाजपा के पाले में लाने की योजना के तौर पर देखा जा रहा है।
देश में 2011 में कराये गये जनगणना के अनुसार प्रदेश में आदिवासियों की संख्या 1.53 करोड़ है जो प्रदेश की 7.26 करोड़ आबादी का 21.08 प्रतिशत है। प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों में से 47 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है।
कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में इन 47 में से 31 सीटों पर विजय हासिल कर सत्ता हासिल की थी। भाजपा आगामी 2023 में चुनाव में सत्ता के इस गणित को अपने पक्ष में करना चाहती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency