मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 6,380 नए मामले, दो मरीजों की मौत

1/16/2022 10:19:54 PM

भोपाल, 16 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 6,380 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,30,923 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो व्यक्तियों की मौत इस बीमारी से हुई है। उन्होंने बताया कि इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 10,545 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 1,852 और भोपाल में 1,175 नए मामले दर्ज किए गए। ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 30,109 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटे में 1,785 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 7,90,269 लोग मात दे चुके हैं। रविवार को संक्रमण दर 7.7 प्रतिशत है, जबकि एक दिन पहले यह 6.6 थी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को 1,20,927 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,74,63,788 खुराक लोगों को दी जा चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency