परियोजना प्रभावित लोगों की समस्याओं पर 21 जनवरी को दिग्विजय से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री चौहान

1/20/2022 1:07:20 AM

भोपाल, 19 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह 21 जनवरी को टेम और सुथालिया परियोजनाओं से प्रभावित लोगों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मिलने के लिए समय मांगा था अन्यथा 20 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरना देने की चेतावनी दी थी।

कांग्रेस नेता के करीबी सूत्रों ने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘आखिरकार मुख्यमंत्री ने परियोजना प्रभावित लोगों के मुद्दे पर बैठक के लिए 21 जनवरी सुबह 11 बजे का समय दिया है।’’
राज्यसभा सदस्य सिंह ने दावा किया कि टेम और सुथालिया परियोजना के कारण हजारों एकड़ भूमि जलमग्न हो जाएगी, जबकि कई गांव आंशिक या पूर्ण रूप से पानी में डूब जायेंगे।

उन्होंने कहा कि भोपाल, राजगढ़ और विदिशा जिलों में प्रभावित लोगों को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने हाल ही में प्रभावित गांवों का दौरा किया और निवासियों से मुलाकात की। गांव के निवासी राज्य सरकार की मुआवजा नीति से नाखुश थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency