मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 11,274 नए मामले

1/22/2022 11:50:26 PM

भोपाल, 22 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,274 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,82,906 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य में पांच लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 10,562 हो गई।

उन्होंने कहा कि शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 3,169 और भोपाल में 2,107 नए मामले सामने आये। ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में 61,388 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4,966 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 8,10,956 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की 1,11,440 खुराक दी गई और अब तक कुल 10,85,86,958 खुराक दी जा चुकी हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency