भोपाल के 11 स्कूलों को मिले बम से उड़ाने के फर्जी ई मेल

5/13/2022 8:03:45 PM

भोपाल, 13 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के कम से कम 11 स्कूलों को विस्फोटकों से उड़ा देने की धमकी भरे फर्जी ई-मेल शुक्रवार को प्राप्त हुए। पुलिस ने सतर्कता से इसकी जांच के बाद कहा कि स्कूलों में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं पाई गयी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य तौर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों ने दिन में पुलिस को धमकी भरा ई मेल मिलने की सूचना दी जिसके बाद खोजी कुत्तों और बम निरोधक दलों के साथ पुलिसकर्मी कुछ स्कूलों में गए लेकिन अच्छी तरह से जांच करने के बाद उन्हें वहां कुछ नहीं मिला।
भोपाल के पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ श्वान दल को एक या दो स्कूलों में भेजा गया और जांच के बाद हमें एहसास हुआ कि यह एक फर्जी टाइप (ई मेल) बात है।’’ ई मेल में कहा गया है कि स्कूलों को विस्फोटकों से उड़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में जांच चल रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency