मप्र : बियर एवं वाइन पर आयात शुल्क घटाने पर मंत्री समूह सहमत

5/25/2022 12:32:34 PM

भोपाल, 25 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की आबकारी नीति संबंधी मामलों पर मंत्री-समूह ने चर्चा की और बीयर एवं वाइन पर आयात शुल्क घटाने पर सहमति जताई है।
मंत्री-समूह की यह बैठक मिश्रा की अध्यक्षता में यहां मंत्रालय में मंगलवार को आयोजित हुई।
मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘आबकारी नीति 2022-23 से जुड़े अनेक मसलों पर बैठक में चर्चा हुई। मंत्री-समूह ने बीयर पर आयात शुल्क प्रति लीटर 30 रुपये से घटाकर 20 रुपये करने पर सहमति जताई।’’ उन्होंने बताया, ‘‘मंत्री-समूह ने वाइन पर भी आयात शुल्क 10 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर करने के विभागीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया।’’ इस बैठक में राज्य के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा, वन मंत्री विजय शाह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। बयान में कहा गया कि अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए मंत्री समूह की 26 मई को फिर से बैठक होगी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency