भाजपा शासित राज्यों के लिए समान आबकारी नीति बनाएं: उमा भारती ने नड्डा से कहा

7/10/2022 3:04:06 PM

भोपाल, 10 जुलाई (भाषा) लंबे समय से मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर दबाव बना रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा को पत्र लिखकर भाजपा शासित राज्यों के लिए समान आबकारी नीति बनाने की अपील की है।
नड्डा को इस बाबत शनिवार को लिखे पत्र में भारती ने मध्य प्रदेश की वर्तमान आबकारी नीति की आलोचना की है।

उन्होंने लिखा, ‘‘(मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर) तीन महीने निरन्तर नीति निर्मातों से मेरी मुलाकातों के दौर चले और आज भी मुझे भरोसा है कि उन मुलाकातों का कोई परिणाम आएगा।’’ भारती ने कहा, ‘‘मैं लगातार इस संबंध में सक्रिय हूं। अभी से लेकर अक्टूबर तक मैं अकेले ही शराब की दुकानों एवं अहातों के सामने खड़ी होऊंगी, फिर अक्टूबर में (दो अक्टूबर) गांधी जयंती पर भोपाल की सड़कों पर महिलाओं के साथ मार्च करूंगी।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मेरी अपील है कि शराब का विरोध एक सामाजिक विषय है राजनीतिक नहीं तथा यह मेरा व्यक्तिगत विषय भी नहीं है। इसलिए जो भी इसके समर्थन में हों वह अपने स्तर से ही प्रयास करें।‘‘ भारती ने इस साल मार्च में भोपाल के आजाद नगर इलाके में एक शराब की दुकान पर पत्थर भी फेंके थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency