भोपाल में इमारत पर तिरंगा लगाते समय व्यक्ति की करंट लगने से मौत

8/16/2022 11:02:32 PM

भोपाल, 16 अगस्त (भाषा) भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर एक निर्माणाधीन अस्पताल की छत पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान 33 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि घटना सोमवार सुबह शहर के न्यू शारदा नगर इलाके में हुई।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के मालिक अंशुल जॉन लोहे की छड़ पर लगा तिरंगा लगा रहे थे तभी वह फिसल कर गिर गए और लोह की छड़ बिजली आपूर्ति लाइन के संपर्क में आ गई।

उन्होंने बताया कि जॉन अपनी पत्नी और चार साल के बेटे के साथ इमारत की तीसरी मंजिल पर बने आवास में रहता था।

अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद जॉन की पत्नी ने उसे छत पर पड़ा हुआ देखा और उसे पास के अस्पताल में ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

इसी तरह की एक घटना में शनिवार शाम को खरगोन जिले में हुई जहां एक दुकान पर तिरंगा लगाते समय करंट लगने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि मोहन पटेल लोहे की छड़ पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को लगा रहे थे तभी मकान की छत पर बिजली की आपूर्ति लाइन के संपर्क में ध्वज की छड़ के टकराने के बाद करंट लगने से उनकी मौत हो गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News