भोपाल में कुत्ते के हमले में सात वर्षीय बच्ची की आंख चोटिल, ऑपरेशन

8/19/2022 9:59:17 AM

भोपाल, 18 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक कुत्ते ने एक सात वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया जिससे उसकी आंख गंभीर रूप से चोटिल हो गई। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी आंख का ऑपरेशन किया गया।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लड़की की पहचान सुहानी के रुप में हुई है। घर के पास खेलने के दौरान बुधवार शाम को एक कुत्ते ने उस पर हमला कर उसकी आंख पर चोट पहुंचाई। बालिका की रोने के आवाज सुनकर पड़ोसी ने कुत्ते से उसे बचाया।
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आशीष गोहिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ उसकी आंख में चोट लगी है और उसकी सर्जरी की गई। बालिका की आंख की रोशनी को नुकसान नहीं हुआ है। बालिका को अन्य चोटें उसके गिरने की वजह से आई हैं। उसकी हालत अब स्थिर है।’’ संपर्क करने पर भोपाल नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने कहा कि नगरीय निकाय ने आवारा कुत्तों की नसबंदी का अभियान तेज कर दिया है, ताकि उनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सके।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency