मृतक महिला के पीएफ दावे के एवज में रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार

9/22/2022 8:14:06 PM

भोपाल, 22 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के एक लिपिक को बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की मां के भविष्य निधि के दावे के निपटान के लिए कथित तौर पर 40 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
भोपाल के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने बताया कि पीएचई विभाग के लिपिक जीके पिल्लई (56) ने मृतक कर्मचारी नीना सक्सेना की पीएफ राशि की निकासी के लिए महिला के बेटे से रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘महिला का बेटा उसकी पीएफ राशि के लिए नामित था। महिला भी पीएचई विभाग में काम करती थी और कुछ समय पहले उसकी मृत्यु हो गई थी।’’ उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद योजना बनाकर लिपिक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पिल्लई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency