मप्र के रायसेन जिले के जंगल में बाघिन का शव मिला

11/26/2022 4:56:56 PM

भोपाल, 26 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के जंगल में एक बाघिन मृत पाई गई और उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। एक वन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वन विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को गढ़ी वन परिक्षेत्र में करीब पांच साल की बाघिन का शव मिला।

‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जे. एस. चौहान ने बाघिन की मौत की पुष्टि की और कहा कि शव की तस्वीर में चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
शिकारियों की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा, ‘‘ हमें प्रारंभिक जानकारी मिली है। हम विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि शव का निस्तारण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency