होसबोले भोपाल दौरे पर संघ के रोजगार सृजन केंद्रों का उद्घाटन करेंगे

12/05/2022 11:05:26 PM

भोपाल, पांच दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले 12 दिसंबर को भोपाल में मध्य भारत प्रांत के 16 जिलों में स्थापित संघ के ‘‘रोजगार सृजन’’ केंद्रों का उद्घाटन करेंगे।

रोजगार सृजन केंद्रों का उद्देश्य भाजपा शासित मध्य प्रदेश में नौकरी के अवसरों और स्वरोजगार को बढ़ाना है।

आरएसएस के एक पदाधिकारी ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘होसबोले जी 11 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल आ रहे हैं। वह 12 दिसंबर को एक रोजगार केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वह (मध्य भारत) प्रांत के 15 जिलों में ऐसे केंद्रों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।’’
आरएसएस के मध्य क्षेत्र में मध्य भारत, मालवा, महाकौशल और छत्तीसगढ़ प्रांत शामिल हैं।

पदाधिकारी ने कहा, ‘‘हम अब नौकरियों और स्वरोजगार के सृजन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि होसबोले संघ के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और लाल परेड मैदान में लाठी प्रदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह 11 दिसंबर को आरएसएस के वनवासी कल्याण आश्रम के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे।

पदाधिकारी ने कहा कि 13 दिसंबर को आरएसएस महासचिव लौटने से पहले एक कार्यक्रम में व्याख्यान देंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency