मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से 27 मार्च तक होगा

1/30/2023 7:28:07 PM

भोपाल, 30 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा।

मिश्र ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करने के अलावा, इस सत्र के दौरान जन कल्याण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

राज्य विधानसभा सचिवालय ने बताया कि 29 दिनों तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें होंगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is PTI News Agency