MP News: अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि पर लगे रक्तदान शिविर, 428 यूनिट हुआ रक्तदान

9/10/2023 8:35:28 PM

भोपाल: पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह के संस्थापक और प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, मुख्य संपादक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 427 रक्त वीरों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया, जिन्हें पंजाब केसरी समूह की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खंडवा (निशात सिद्दीकी): किशोर कुमार की नगरी खंडवा में पंजाब केसरी के संवाददाता निशात सिद्दीकी ने ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया। यहां पंजाब केसरी के साथ मिल कर महाराणा प्रताप रक्तदान समूह के सहयोग से अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के पुण्य स्मरण पर जिला अस्पताल में रक्तदान का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें 47 लोगों ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया। यह शिविर जिला ब्लड बैंक में लगाया गया, जहां बारिश होने के बावजूद लोगों ने रक्तदान के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।



भिंड (देवेश): प्रदेश के भिंड जिले में पंजाब केसरी के संवाददाता देवेश ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में रक्तदान का शिविर लगाया। इस बीच बारिश की वजह से शुरुआत में कुछ दिक्कतें आईं। लेकिन बाद में लोगों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान में हिस्सा लिया।



इंदौर (सचिन बहरानी): ऊर्जा राजधानी इंदौर में पंजाब केसरी के संवाददाता सचिन बहरानी ने भंवरकुआं चौराहे के पास भोलाराम उस्ताद मार्ग में ब्लड बैंक बस में छात्रों से रक्तदान करवाया। इस मौके पर छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिली।



दतिया (नवल यादव): मां पीतांबरी की नगरी दतिया में संवाददाता नवल यादव ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया, जहां रक्त दान करने वालों में खासा उत्साह देखने को मिला।



मंदसौर (प्रीत शर्मा): प्रदेश के मंदसौर जिले में पंजाब केसरी के संवाददाता प्रीत शर्मा ने रक्तदान का शिविर आयोजित किया। इस बीच काफी लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लिया।



शहडोल (कैलाश लालवानी): प्रदेश के शहडोल जिले में पंजाब केसरी के संवाददाता कैलाश लालवानी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने रक्दान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान श्रीमती प्रिया दुबे,रविकांत शर्मा,आशीष सरकार,सुनील शुक्ला, लोकेश सिंह,दीपक कुमार मांझी,विष्णु कांत शुक्ला, सी.पी.सिंह,सत्यनारायण पाण्डेय, चंद्रमौली त्रिपाठी, विजय यादव,आशीष वर्मन,नवीन कहर,राजेन्द्र पटेल,बीरेंद्र अटल,शैलेंद्र सिंह,निखिल चौधरी,राहुल कटारे,महेश सोनी,अविनाश कटारे,मनोज जैन,आशीष गोले,प्राणेश त्रिपाठी,विकास मंगलानी,अजय ज्ञान चांदनी,सोनू चौधरी,कैलाश लालवानी,अनिल तिवारी,रविकरण त्रिपाठी,सलीम शहजादा,आशीष कचेर,सुधीर यादव,विक्की चौधरी और हमारे संवाददाता कैलाश लालवानी ने रक्तदान किया।



रतलाम (समीर खान): प्रदेश के रतलाम जिले में पंजाब केसरी के संवाददाता ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस बीच बारिश के चलते कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में लोगों ने रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पंजाब केसरी समूह के डिजिटल प्लेटफॉर्म के रतलाम जिला प्रतिनिधि समीर खान ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी लाला जगत नारायण के पुण्य स्मरण दिवस के मौके पर लोगों को जीवन दान देने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। रक्त व्यक्ति को नया जीवन दे सकता है, इसलिए ही रक्तदान को महादान कहा गया है। ब्लड डोनेशन कैंप में रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी,कांग्रेस नेता प्रभु राठौड़, मयंक जाट, जितेंद्र सोलंकी, विजयसिंह चौहान, रक्त मित्र राजेश पुरोहित, दिलीप भंसाली, कचरू राठौड, सिकंदर पटेल, सुजीत उपाध्याय, आमीन हुसेन, चांदू सोंलकी, इमरान क़ुरैशी आदि उपस्थित थे। इस बीच अख्तर भाई, मोहम्मद हुसेन, दुष्यंत तंवर उर्फ शानू, रईस खान, कमल पाटीदार, नीलेश शर्मा, धरम वर्मा, वसीम खान, सय्यद जुबेर अली(रिंकू), मोहम्मद सिराज आदि ने रक्तदान किया।



नर्मदापुरम (गजेंद्र राजपूत): प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पंजाब केसरी संवाददाता गजेंद्र राजपूत ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। लोगों ने इस शिविर में न सिर्फ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बल्कि रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को किए हेलमेट भी वितरित किए गए।



उमरिया (केडी खान): उमरिया जिले में पंजाब केसरी संवाददाता केडी खान ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बारिश की वजह से कई बार रक्तदान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद भी लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया।



ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में रक्तदान शिविर में मुख्य तौर पर घनश्याम पिरौनिया वनवास निगम के अध्यक्ष मध्यप्रदेश विशेष अतिथि के तौर पर आरती सिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया उपाध्यक्ष और मधु सोलापुर जनसंपर्क अधिकारी ग्वालियर और डॉक्टर सत्य साओ संचालक इमरजेंसी ब्लड बैंक, सुधीर दुर्पे उपस्थित थे। साथ ही इमरजेंसी ब्लड बैंक के डॉक्टर का सहयोग भी रहा। इस बीच पंजाब केसरी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हेमंत चतुर्वेदी ने ने इमरजेंसी ब्लड बैंक के डॉक्टरों को सर्टिफिकेट दिया।  

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): देश भर के साथ दमोह जिला चिकित्सालय में भी स्वर्गीय अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर ब्लड डोनेशन शिविर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में लगाया गया। इस मौके पर दमोह विधायक अजय टण्डन, कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ,केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज , जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल भाजपा नेता पूर्व विधायक लखन पटेल के प्रतिनिधि सहित नेता गोविंद भायल विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में रक्तदान जीवन दान सेवा समिति ने भी सराहनीय योगदान दिया। तो वहीं युवाओं ने बड़े जोश के साथ रक्तदान शिविर में आकर ब्लड डोनेट किया।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari