3 दिवसीय ऑल इंडिया T20 महिला क्रिकेट चेम्पियनशिप में पंजाब ने मध्यप्रदेश को पछाड़ा

1/4/2019 5:06:25 PM

खंडवा: जिले में पहली बार ऑल इंडिया महिला T-20 क्रिकेट चेम्पियनशिप हुई। जिसमें रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में पंजाब ने मध्यप्रदेश की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस चेम्पियनशिप में छह प्रदेशों की टीम ने हिस्सा लिया था। भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान संध्या अग्रवाल ने खिलाड़ियों को पुरष्कार वितरीत किए।

इस प्रतियोगिता में पंजाब, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र की महिला क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया। इन टीमों में कई महिला खिलाड़ी ऐसी थी जो राष्ट्रीय स्तर की बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी है। मध्यप्रदेश में चौथी बार यह आल इंडिया चेम्पियनशिप हुई। खंडवा की महाराणा प्रताप महिला क्रिकेट अकादमी को इस प्रतियोगिता की मेजबानी मिली। तीन दिन चली इस चेम्पियनशिप का दर्शकों ने खूब आंनद उठाया। 

फाइनल मुकाबले के लिए पूर्व भारतीय महिला कप्तान संध्या अग्रवाल भी आई। उन्होंने आने वाले समय मे महिला क्रिकेट का भविष्य उज्जवल बताते हुए कहा कि छोटे शहरों में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता होते देखना बड़ी बात है। उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही बेहतर महिला खिलाड़ियों का रास्ता निकालने की बात कही। विजेता टीम पंजाब की महिला कप्तान ने खंडवा की क्रिकेट अकादमी, जिमखाना ग्राउंड और दर्शकों के उत्साह की सराहना की।

पंजाब गर्ल्स टीम ने खंडवा में पहली बार हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट को एक बेहतरीन आयोजन बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे लड़कियां अपने अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर ला सके। पंजाब गर्ल्स टीम ने कहा कि हमने यहां से बहुत कुछ सीखा है। यहां बहुत अच्छा माहौल मिला जिसे हम कभी भूल नहीं सकते।  

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR