उदयपुर हत्याकांड की पुष्यमित्र भार्गव ने की कड़ी निंदा, बोले- राजस्थान में तालिबानी संस्कृति आ रही है

6/30/2022 6:08:17 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर से महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने उदयपुर हत्याकांड की निंदा की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में तालिबानी संस्कृति आ रही है। वहां किसकी सरकार है ये सोचने वाली बात है। तुष्टिकरण की नीति के कारण ही ऐसी चीजें यहां तक पहुंच पाती है। धीरे-धीरे और शांति से लोगों को एक होकर ऐसी देश विरोधी ताकतों को जवाब देना पड़ेगा।

आपको बता दें पूरे देश में उदयपुर हत्याकांड का विरोध हो रहा है जिस तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया गया और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया उससे आम जनता में भी गुस्सा है। उदयपुर हत्याकांड को लेकर भाजपा महापौर प्रत्याशी ने कहा कि मैं इस घटना की घोर निंदा करता हूं और जिस प्रकार से यह राजस्थान में हुआ उस पर बहुत विचार करने की जरूरत है।


यह तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही चीजें यहां तक पहुंची है। मैं घटना की घोर निंदा करता हूं। अब लोगों को जागरूक होकर धैर्य के साथ बहुत शांति से ऐसी देश विरोधी ताकतों को जवाब देने की जरूरत है।

meena

This news is Content Writer meena