राहुल का मोदी सरकार पर हमला: BJP का नारा है-सूट, बूट, झूठ और लूट की सरकार

10/31/2018 11:22:31 AM

खरगौन: प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर राहुल गांधी लगातार रैलियां कर रहे हैं और बीजेपी की सरकार पर जमकर हमले बोल रहे हैं। अपने भाषणों में राहुल अक्सर पीएम मोदी के 2014 के चुनाव में किए गए वादे याद दिला रहे हैं। राहुल गांधी ने मंगलवार को खरगौन में रैली की थी, जहां उन्होंने बीजेपी का नारा 'अच्छे दिन आएंगे' याद दिलाते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।



खरगौन में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि, 'पहले नारा था कि 'अच्छे दिन आएंगे', अब नारा हो गया है कि, 'चौकीदार चोर है', यह कैसे हुआ? हम चार साल में अच्छे दिन आएंगे से चौकीदार चोर है पर कैसे पहुंच गए? यह किसका जादू है? यह नरेंद्र मोदी जी का जादू है।' राहुल यहीं नहीं रुके, इस दौरान उन्होंने मोदी पर और तीखे हमले किए, उन्होंने कहा कि, मोदी कहते थे कि 'अच्छे दिन, तो जनता कहती थी-आएंगे'। उसके बाद 'सूट बूट झूठ की सरकार' आई और अब नारा है- सूट बूट झूठ और लूट की सरकार।' 
  

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर को मूंबई जितना महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि, 'इंदौर मुंबई से कम नहीं है। अमेरिका जाइए और किसी से भी 4-5 भारतीय शहरों के नाम पूछिए। वे बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई का नाम लेंगे। इंदौर का नाम क्यों नहीं है। पांच साल बाद आप अमेरिका जाएंगे तो इस लिस्ट में इंदौर का भी नाम होगा। कांग्रेस काम करेगी और आपको दिखाएगी। ऐसा ही भोपाल के लिए भी होगा।' 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar