VIDEO: राहुल का तंज, ABVP के छात्र नेताओं ने किया गुरु का अपमान

9/29/2018 2:52:41 PM

मंदसौर: मंदसौर कॉलेज में शिक्षक द्वारा एबीवीपी नेताओं के पैर छूने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में ये मुद्दा अब सियासी रूप लेता जा रहा है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी निंदा करते हुए बीजेपी पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि 'गुरू को ब्रह्मा, विष्णु, महेश मानने वाले इस देश में एक शिक्षक को धमकी देना कौन सा संस्कार है'।



राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मंदसौर में सत्ताधारी पार्टी के छात्र नेताओं द्वारा एक गुरू का अपमान। गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु गुरू देवो महेश्वर मानने वाले देश में यह कौन सा ‘संस्कार’ है कि छात्र धमकी दें और गुरू उनके पांव छुए। ज्ञान के साथ यह कैसा सलूक है?'
 


गौरतलब है सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक शिक्षक एबीवीपी नेताओं के पैर छूते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है एबीवीपी नेताओं ने पहले शिक्षक के साथ बदतमीजी की और फिर उनसे पैर पकड़वाए। यह मामला मंदसौर के राजीव गांधी पीजी कॉलेज का बताया जा रहा है।

 

Prashar

This news is Prashar