सोमवार से MP दौरे पर राहुल गांधी, बाबा महाकाल के दर्शन कर करेंगे दौरे की शुरुआत

10/28/2018 5:15:11 PM

भोपाल: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी एक बार फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। सोमवार से राहुल गांधी प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। अपने दौरे की शुरुआत राहुल उज्जैन में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दर्शन कर करेंगे। वे इंदौर और उज्जैन संभागों में रोड शो और विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद राहुल फ्रीगंज स्थित दशहरा मैदान पर आम सभा को संबोधित करेंगे।



सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल पहली बार उज्जैन आ रहे हैं। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर कैमरे से  नजर रहेगी। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) द्वारा स्निफर डॉग और एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्टर मशीन की मदद से हर संदिग्ध सामान और व्यक्ति को जांचा जाएगा।



ये है राहुल के दौरे का कार्यक्रम

  • राहुल सोमवार को दिल्ली से विमान के जरिए इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से वे सीधे उज्जैन के लिए रवाना होंगे
  • सुबह 11 बजे राहुल उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन और पूजन-अर्चन करेंगे
  • इसके बाद राहुल दशहरा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
  • राहुल गांधी उज्जैन से झाबुआ पहुंचें, जहां रोड शो और विशाल जनसभा करेंगे
  • शाम को राहुल हेलीकॉप्टर से इंदौर रवाना होंगे, जहां विशाल रोड शो होगा और इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे
  • राहुल गांधी सोमवार को रात्रि विश्राम इंदौर में करेंगे
  • मंगलवार, 30 अक्टूबर को राहुल गांधी इंदौर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर खरगोन और महू में रोड शो और जनसभाएं करेंगे और रात को ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे

Prashar

This news is Prashar