राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े, सिंधिया को MP में अध्यक्ष बनाने की मांग तेज

5/28/2019 8:41:39 AM

भोपाल: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद संगठन में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं। सोमवार को मिलने पहुंचे पार्टी नेता अहमद पटेल और महासचिव केसी वेणुगोपाल को राहुल ने नया नेता चुनने की बात कही। इधर,कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने फिर अपनी राय जाहिर की है कि हारे हुए बड़े नेताओं को पार्टी में बड़े पद दिए जाएं। इससे कांग्रेस मज़बूत होगी. इमरती देवी ने दावे से कहा कमलनाथ सरकार 5 साल चलेगी। 

'हारे हुए नेताओं को मिले बड़ा जिम्मेदारी'
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सूपड़ा साफ होने के बाद से लगातार पार्टी नेताओं की नाराजगी और राय सामने आ रही है। प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का कहना है कि, पार्टी के जो नेता चुनाव हारे हैं, उन्हें पार्टी में नयी जिम्मेदारी दी जाना चाहिए. उन्हें बड़े और जिम्मेदार पदों पर बैठाया जाना चाहिए। इमरती देवी ने कहा 'ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी, अजय सिंह को बड़े पद दिए जाने चाहिए. बड़े नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने से कांग्रेस मज़बूत होगी। अब समय है जब कांग्रेस को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा,किसी में हिम्मत नहीं है जो कमलनाथ सरकार को गिरा सके। सरकार पांच साल तक मजबूती से चलेगी।'

 

suman

This news is suman