Facebook पर राहुल गांधी की फोटो से छेड़छाड़ करनी पड़ी महंगी, मामला दर्ज

4/10/2019 11:14:10 AM

उज्जैन: सोशल मीडिया राजनीति में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन कई असामाजिक तत्व इसका गलत इस्तेमाल करके जनता में तनाव व भर्म पैदा करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला जिले में देखने को मिला जहां एक कोचिंग संचालक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। जिस पर एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।



दरअसल, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विगत दिनों कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष साहिल देहलवी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी। जिसमें घटना संबंधी बताया गया था कि चार अप्रैल को गांधी के फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए दाढ़ी और टोपी लगा दी गई और फेसबुक पर भी उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की और पाया कि यह फेसबुक अकाउंट इंग्लिश कोचिंग क्लास संचालक मनीष विजयवर्गीय के नाम है। पुलिस ने आरोपी मनीष के खिलाफ माधवनगर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR