कांग्रेस नेत्री को नीचे बैठाना सिंधिया को पड़ सकता भारी, नूरी ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी

8/2/2018 1:47:02 PM

उज्जैन : मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होना हैं। ऐसे में सत्ता पर अपना वर्चस्व स्थापित करने का सपना देख रही कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर से बवाल विवाद पैदा हो गया है। अपनी पार्टी के लिए चुनाव अभियान में समिति के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस नेत्री को मंच से नीचे जाने के लिए बोला जाना कहीं न कहीं बढ़ता हुआ नजर आने लगा है। कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने अपने इस अपमान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, दीपक बावरिया को पत्र लिखा और अपना ये अपमान सोशल मीडिया पर वीडियो के ज़रिए बयां किया। नूरी ने बताया कि सिंधिया जी के इस बर्ताव के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय उनसे काफी नाराज़ है। छोटे छोटे कार्यकर्ता का इस तरह से अपमान करना सही नहीं है। नहीं कांग्रेस पार्टी इसे घर का आपसी मामला बता रही है।

गौरतलब है कि 28 जुलाई को संभागीय बैठक में पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेत्री नूरी खान को मंच से नीचे जाने के लिए बोला था। जिसके बाद नेत्री मंच से उतरकर नीचे आम जनता के साथ बैठ गई थी। चुनावी मुद्दों पर हुई इस चर्चा के दौरान विधायक, सांसद. पूर्व मंत्री समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

 

 

rehan

This news is rehan