राहुल गांधी, शाह व सुषमा स्वराज का चुनावी दौरा, MP में आज से होगी चुनावी रैलियों की बरसात

4/23/2019 10:16:14 AM

भोपाल: प्रदेश में लोकसभा चुनाव का धुंआधार प्रचार प्रसार शुरु होने वाला है। जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज राहुल गांधी, अमित शाह तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज प्रदेश में शिरकत करने वाले है। राहुल गांधी की शहडोल और जबलपुर के सिहोरा में चुनाव सभा है। अमित शाह छतरपुर के राजनगर में सभा करेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज रायसेन में बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में प्रचार करेंगी।


 

मध्य प्रदेश में पहले चरण के मतदान में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट आदि में 29 अप्रैल को मतदान होगा। इसलिए फिलहाल उन्हीं क्षेत्रों में बीजेपी अध्यक्ष प्रचार के लिए आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत शहडोल से करेगें। यहां उनके साथ सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी दोपहर तीन बजे शहडोल पहुचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। उनकी दूसरी सभा शाम पांच बजे जबलपुर के सिहोरा में है।


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आज मध्य प्रदेश आ रहे हैं। उनकी पहली जनसभा छतरपुर के राजनगर में है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रायसेन दौरे पर रहेंगी। वो यहां रायसेन में बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव के समर्थन में सभा करेंगी। अमित शाह छतरपुर के राजनगर में दोपहर साढ़े तीन बजे राजनगर के सती की मढिया में और फिर टीकमगढ़-खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली से विशेष विमान से सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचेगी दोपहर डेढ़ बजे रायसेन में रमाकांत भार्गव की नामांकन रैली में शामिल होंगी और फिर सभा करेंगी।



 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR