वोट बैंक जुटाने के लिए अब राहुल गांधी अपनाएंगे ये फार्मूला

10/8/2018 6:06:59 PM

भोपाल : मध्य प्रदेश में गठबंधन को लेकर मायावती की नाराजगी के बाद राहुल गांधी अब 'मास्टर स्ट्रोक' खेलने की तैयारी में हैं। राहुल गांधी के मालवा दौरे पर कांग्रेस 'सोशल इंजीनियरिंग' का फार्मूला अपनाने जा रही है। यही कारण है कि राहुल गांधी जहां एक ओर परशुराम की जन्मस्थली जानापाव जाएंगे, तो वहीं बाबासाहेब भीमराव रामजी आंबेडकर की जन्मस्थली महू का भी दौरा करेंगे। पिछले 15 साल से विपक्ष में बैठी कांग्रेस की नजरें बीजेपी के गढ़ मालवा पर टिक गईं हैं।

यही कारण है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मालवा दौरे के दौरान सवर्णों और दलितों को साधने की रणनीति पर काम किया जा रहा है।इसके लिए जहां एक ओर राहुल गांधी को जानापाव ले जाने की तैयारी है, वहीं दूसरी ओर आंबेडकर की जन्मस्थली महू भी जाएंगे। वहीं बीजेपी राहुल गांधी के दौरे के दौरान सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले को फ्लॉप बता रही है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता का कहना है, 'राहुल गांधी का में कोई प्रभाव ही नहीं है। बीजेपी ने सभी समाजों के कल्याण के जितने काम किए हैं उतने काम आज तक के इतिहास में किसी ने नहीं किए। अब चुनाव आ गए है इसलिए वो भी आ रहे हैं यदि पहले आते तो लोगों को भी लगता कि उनकी जानापाव और महू में आस्था है। 

 

suman

This news is suman