राहुल लोधी को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मिलेगी एंट्री, अध्यक्ष गिरीश गौतम का बड़ा बयान

12/18/2022 5:49:32 PM

भोपाल (विवान तिवारी): मध्य प्रदेश के विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का बड़ा बयान सामने आया है। अध्यक्ष राहुल लोधी ने कहा कि विधानसभा में राहुल लोधी को एंट्री मिलेगी। उन्होंने का कि राहुल लोधी को शीतकालीन सत्र में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। लेकिन वोटिंग का अधिकार नहीं मिलेगा। अजब सिंह कुशवाहा और जजपाल सिंह जज्जी को नोटिस जारी कर उनके प्रकरण की मांगी गई है।

अध्यक्ष गिरीश गौतम विधानसभा पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शीतकालीन सत्र की तैयारियों समीक्षा की और अधिकरियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बता दें कि पांच दिवसीय सत्र में तारांकित प्रश्न 794, अतारांकित प्रश्न 712 कुल प्रश्न 1506 है। इस दौरान अशंसकीय संकल्प 16 स्थगन, 5 ध्यानाकर्षण 211 शून्यकाल, 67 रहेगे विधानसभा में ऑनलाइन प्रश्न 725 और ऑफ लाइन प्रश्न 781 पूछे गए।

meena

This news is Content Writer meena