सहकारिता अधिकारी के घर लोकायुक्त की छापेमारी, लाखों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

2/12/2020 10:28:08 AM

उज्जैन: लोकायुक्त टीम ने उज्जैन में आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सहकारिता निरीक्षक निर्मल राय के घर छापा मारा है। इस कार्रवाई में 15 लाख रुपये से अधिक कैश, एक कार, चार मोटरसाइकिल और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की है। जांच अभी जारी है फिलहाल इसमें और कई खुलासे होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त को उज्जैन के सहकारी अधिकारी निर्मल राय की आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। इसके आधार पर टीम ने आज बुधवार सुबह उनके सेठी नगर उनके घर, फार्म हाउस सहित चार ठिकानों पर छापा मारा। छापे के दौरान 15 लाख रुपये से अधिक कैश, एक कार, चार मोटरसाइकिल और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता निरीक्षक निर्मल राय और इनकी पत्नी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की दो धाराओं में आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में प्रकरण दर्ज करके यह कार्रवाई शुरू की है।

meena

This news is Edited By meena