भिंड-मुरैना में सिंथेटिक दूध के काले कारोबार की 6 फैक्ट्रियों पर छापेमारी, यूपी-दिल्ली तक होती है सप

7/20/2019 11:16:57 AM

भिंड: मध्यप्रदेश में दूध कारोबारियों पर एसटीएफ टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत मुरैना के खंडेश्वरी डेयरी, लहार भिंड के गिर्राज फूड्स, गोपाल आइस फैक्ट्री और चिलिंग सेंटर की जांच की गई। टीम ने अंबाह के अग्रवाल लैबोरेट्री और लहार के नवीन स्टोर पर भी छापा मारा। बता दे कि यहां से दुकानों में इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल सप्लाई किया जाता था।



बता दे कि, इस इलाके पर यह गोरखधंधा काफी समय से चल रहा है। समय-समय पर इसका खुलासा होता है। यहां बनाया जाने वाला नकली-दूध और मावा पूरे प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक सप्लाई हो रहा था।



ग्वालियर एसटीएफ और जिला खाद्य विभाग की टीम ने लहार में जब गिर्राज फ़ूड और गोपाल आइस्क्रीम प्लांट पर छापा मारा तो मौके से बड़ी मात्रा में मिलावटी दूध,मावा और मावा बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल पावडर बरामद किया गया। मुरैना में नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा गया तो वहां 2 हजार लीटर नकली दूध, ग्लूकोज पाउडर और कैमिकल रखा मिला।

meena

This news is Edited By meena