राजश्री गुटखा गोदाम पर छापेमारी, जांच के बाद बड़ा एक्शन ले सकता है प्रशासन

1/14/2022 11:30:18 AM

राजनांदगांव(बसंत शर्मा): शहर सहित जिलेभर में अवैध गुटखे का कारोबार जोर शोर से चल रहा है। इसके तहत आज सूचना मिली थी कि नंदाई चौक के पास एक गोदाम में गुटखे का अवैध भंडारण किया गया है। जिसकी जांच पड़ताल की गई और सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया।

PunjabKesari

नंदाई चौक स्थित राजश्री गुटखा के गोदाम में यह जानकारी मिली थी कि गोदाम में जर्दा युक्त गुटखा का अवैध भंडार किया गया है। जिसकी सूचना पर फूड विभाग और पुलिस की टीम वहां पहुंची, जांच उपरांत गुटखा का सैम्पल लिया गया। जिसे टेस्ट के लिए लैब भेजा गया है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि गुटखा जर्दायुक्त है या नहीं। इस संबंध में फूड अधिकारी नेमीचंद पटेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजश्री गुटखा का भंडारण किया गया है। जिसकी जांच की गई है और सैम्पल लिया गया है।
PunjabKesari
गोदाम मालिक के पास भंडारण का लाइसेंस है। बहरहाल अब देखना है कि जिले में बेचे जा रहे जर्दायुक्त गुटखे पर कब तक रोक लग पाती है या फिर राजनीतिक संरक्षण में खुलेआम अवैध गुटखा का कारोबार चलता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News