बेटिकट यात्रियों पर रेलवे ने की कार्यवाही, वसूले 76 हजार रुपए

10/26/2018 4:26:18 PM

जबलपुर: रेलवे ने बिना टिकट सफर कर रहे यात्रियों पर बड़ी कार्यवाही की है। जबलपुर से कटनी स्टेशन के बीच गुरुवार को ट्रेनों में यात्रियों की टिकट चेकिंग हुई, इस बीच 144 पैसेंजर को पकड़ा गया। सभी यात्रियों से करीब 76 हजार रुपए का जुर्माना राशि वसूल की गयी। यह अभियान 8 ट्रेनों में चलाया गया। इस कार्यवाही को एडीआरएम अंजु मोहनपुरिया और डीसीएम मनोज गुप्ता के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
 



इस बीच डीसीएम मनोज गुप्ता ने 8 ट्रेनों के स्लिपर, एसी कोच में यात्रियों की टिकट चेक की। जांच दल को देख कर कई पैसेंजर बाथरूम तो कई एसी कोच की ओर चले गए, लेकिन दूसरी ओर से आ रहे टिकट चेकिंग स्टॉफ ने इन्हें पकड़ लिया।


बेटिकट यात्रियों से 19 हजार रुपए, वहीं स्लीपर कोच में सफर कर रहे जनरल कोच के यात्रियों से 56हजार 290 रुपए का जुर्माना वसूला गया। ऐसा पहली बार हुआ है, जब रेलवे के दो बड़े अधिकारियों ने एक साथ जांच अभियान चलाया।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar