कटनी साउथ रेलवे के ऑटोमेटिक सिग्नल में आई खराबी, कई ट्रैने हुई लेट

12/12/2019 4:45:37 PM

कटनी(संजीव वर्मा): कटनी के साउथ रेलवे स्टेशन के पास अचानक ट्रेन को संचालित करने वाले ऑटोमेटिक सिग्नल में ख़राबी आ गई। इस वजह से जबलपुर से सतना रीवा और बीना की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो गई।



कटनी साउथ स्टेशन के पास ऑटोमेटिक सिग्नल में ख़राबी की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिलते ही रेल के लाइन मैन और इंजीनियर मौके पर पहुंच गए और रेलवे सिग्नल के सुधार कार्य मे लग गए। वहीं सतना रीवा और बीना रेल खंड की तरफ जाने वाली ट्रेनों को 3 घंटे बाद मैनुआली कॉसन से निकली गई जिसके चलते 4 से 5 घंटे ट्रेन लेट लतीफ चली।
 



ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि ट्रेन अचानक कटनी के पहले निवार स्टेशन पर खड़ी हो गई और उन्हें ट्रेन में ही 3 से 4 घंटे इंतेजार करना पड़ा। साथ ही स्टेशन पर मौजूद यात्री जिन्हें रीवा सतना और बिना की तरफ जाना था वे भी ट्रेन का इंतजार करते रहे। आखिर में 5 घंटे बाद कटनी साउथ स्टेशन के पास ऑटोमेटिक सिग्नल का सुधारकार्य पूरा किया गया और सुचारू रूप से ट्रेनों का आवागमन हो सका। लेकिन ट्रेनें 4 से 5 घंटे देरी से चली।

meena

This news is Edited By meena