रक्षाबंधने पर रेलवे का तोहफा, 10 अगस्त से चलेगी स्पेशल ट्रेन

8/4/2019 6:00:26 PM

भोपाल: रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है तो जाहिर सी बात है कि ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी। लेकिन रेलवे ने रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है जिसमें सफर करने के लिए यात्रियों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के मुकाबले स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा। स्लीपर के लिए अतिरिक्त 100 रुपए तो AC के लिए 275 रुपए  एक्सट्रा भुगतान करना होगा।



बता दें कि मध्यप्रदेश के हबीबगंज से रीवा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें कुल 22 कोच होंगे जिनमें 17 स्लिपर एक 3rd AC और 4 SLR कोच रहेंगे जिसके चलते यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar