रेल अधिकारी की पत्नी ने छेड़छाड़ करने पर RPF के DIG पर केस दर्ज कराया

7/15/2019 4:45:42 PM

जबलपुर: सोमवार को चलती ट्रेन में रेलवे की अधिकारी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का एक मामला सामने आया है। जहां महिला ने आरपीएफ के डीआईजी विजय खातरकर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का केस दर्ज करवाया है। जबलपुर के रेलवे पुलिस जीआरपी ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। पीडि़त महिला भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी बताई जा रही है।

रेलवे पुलिस के अधीक्षक सुनील जैन ने कहा, ‘सीनियर डिविजनल स्तर के रेलवे अधिकारी की पत्नी अपनी 6 साल की बेटी के साथ इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस से जबलपुर आ रही थी। एसी-1 कोच में उनका रिजर्वेशन था। उनके सामने वाली सीट पर जबलपुर आरपीएफ में पदस्थ डीआईजी विजय खातरकर यात्रा कर रहे थे।' उन्होंने कहा, ‘आज तड़के नरसिंहपुर-श्रीधाम के बीच (गाडरवारा जीआरपी थाना इलाके में) डीआईजी ने महिला यात्री के साथ चलती ट्रेन में अश्लील हरकत की, जिसका महिला ने विरोध करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला की आवाज सुनकर यात्रा कर रहे अन्य लोग भी एकत्र हुए।' 

डीआईजी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है:

जैन ने आगे कहा, ‘ट्रेन के जबलपुर पहुंचने पर महिला ने डीआईजी के खिलाफ जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।' उन्होंने कहा कि जीआरपी ने आरपीएफ डीआईजी के खिलाफ 354-ए (यौन उत्पीड़न) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच करने के लिए केस डायरी को गाडरवारा जीआरपी थाने भेजा जा रहा है। जैन ने बताया कि अभी तक आरोपी डीआईजी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

meena

This news is Edited By meena