MP में बारिश ने मचाई तबाही, भोपाल-जबलपुर मार्ग बंद, आगामी 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

8/26/2019 10:26:15 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा उफान है। भोपाल में नेशनल हाईवे 12 पर पानी आ गया है। भोपाल को जयपुर और जबलपुर से जोड़ने वाली सड़क पर पानी आने से संपर्क टूट गया है। वहीं सागर में भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस आया है।
 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र पर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने के साथ ही मानसून ट्रफ के गुना से होकर गुजरने से प्रदेश के अनेक स्थानों भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार-मंगलवार को राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन में भारी बरसात होने की संभावना है।


 

इंदौर में भी बारिश का कहर देखने को मिला जिसके चलते यशवंत सागर का गेट रविवार रात आठ बजे छह में से एक गेट खोलना पड़ा। गेट खोलने से पहले उज्जैन के गंभीर बांध, डाउन स्ट्रीम के सभी गांव, हातोद, देपालपुर थाना और कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।

meena

This news is Edited By meena