बारिश का कहर, दर्जनों घर बन गए तालाब

8/28/2018 12:24:10 PM

रीवा  : हनुमना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-12 के दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुस गया और इससे स्थानीय रहवासियों की गृहस्थी का सामान पानी में तैरने लगी। जानकारी के अनुसार तेज बारिश होने के साथ ही बारिश के पानी की निकासी बराबर नहीं होने के कारण रहवासी क्षेत्रों में भर गया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीधी मार्ग स्थित मोहल्ले की पुलिया का अवैध निर्माण करके जल निकासी को रोक दिया गया है।
जिसके चलते बारिश का पानी बस्ती से निकलने की बजाय उल्टा लोगों के घरों में घुस गया। जलभराव होने की जानकारी मिलने पर नगरपरिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएन सिंह, थाना प्रभारी आरके जायसवाल नगरपरिषद का कर्मचारी अमला पहुंचा और घरों में भरे हुए पानी को निकालने के लिए प्रयास करता रहा। लगभग 4 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद लोगों के घरों में भरे हुए पानी की निकासी की व्यवस्था बन पाई।


 

suman

This news is suman