दो दिन में 4 डिग्री लुढ़का तापमान, अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी

9/9/2018 5:15:17 PM

उज्जैन: उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से शनिवार को उज्जैन का मौसम बिगड़ गया। दिन का अधिकतम तापमान 48 घंटों में 4 डिग्री लुढ़ककर 28.5 से 24.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
बिगड़ते मौसम के साथ हवाएं 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। दिनभर बादल छाए रहे। तड़के हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ा। आम दिनों की अपेक्षा अस्पताल में सर्दी-खासी और बुखार के मरीज ज्यादा पहुंचे।

जीवाजी वेद्यशाला के मुताबिक शनिवार को चौबिस घंटों में कुल 3 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस सप्ताह बादलों के छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है।

Prashar

This news is Prashar