शिवपुरी में बारिश का कहर, मड़ीखेड़ा डैम के चार गेट खोले, जनजीवन अस्त व्यस्त, अलर्ट जारी

Wednesday, Sep 11, 2024-04:53 PM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा) : शिवपुरी जिले में रात भर से हो तेज बारिश का सिलसिला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। साथ ही नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। तेज बारिश के चलते मड़ीखेड़ा डैम में भी पर्याप्त पानी आ रहा है जिसके चलते आज सुबह 9:00 बजे मणि खेड़ा डैम के चार गेट खोल दिए गए हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों के नदी नाले और पुल पुलियां उफान पर आ गए हैं जिनमें लोगों के फंसे होने की खबर आ रही है।

PunjabKesari

वहीं एक टेंट ले जा रही मेटाडोर नदी में बह गई। जिसे रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है। लगातार हो रही तेज बारिश से जिले भर में किसानों की फसलों में नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

PunjabKesari

उड़द की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। प्रशासन ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में और नदी नाले एवं पुल पुलियों के आसपास जाने से लोगों को अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जिन नदी नाले और रफ्टों पर पानी का बहाव तेज है और अधिक है उन क्षेत्रों में ग्रामीण जन ना जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News