जिले में बारिश का कहर, 2 दिन में हुई इतनी मौतें

8/9/2018 3:37:55 PM

जबलपुर : मध्य प्रदेश में 10 दिनों के अंतराल के बाद शुरू हुई बारिश ने जबलपुर में आफत पैदा कर दी है, दो दिनों में बारिश के कारण 6 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। मंगलवार रात को एक मकान का छज्जा गिरने से दादी और पोती की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को आसमान से गिरी बिजली में किसान दंपती की जान चली गई, वहीं शीतलामाई इलाके में बारिश से उफने नाले में बाइक सहित 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई। 

जबलपुर में जारी बारिश के चलते शीतलामाई इलाकें में एलएनटी के खुले हुऐ नाला उफान पर है, जिसमे दो युवक बाईक सहित समा गये। देखते ही देखते युवक उफनाये नाले में लापता हो गये। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पंहुची रेस्क्यू टीम ने युवकों की तलाश का काम शुरू किया। लेकिन घंटो बाद सिर्फ बाईक हाथ लगी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

suman

This news is suman