जोरदार हंगामें के बीच राजनांदगांव महापौर ने पेश किया तीसरा बजट, भाजपा और कांग्रेसियों में धक्का मुक्की की नौबत

5/12/2022 1:48:32 PM

राजनांदगांव(बसंत शर्मा): महापौर हेमा देशमुख ने अनोखे अंदाज में अपनी बजट पुस्तिका को गोबर से बने सूटकेश में लेकर पहुंची, लेकिन बजट सत्र शुरु होने से पहले भाजपा पार्षद शहर में पानी की समस्या को लेकर खाली बाल्टी और नारे लिखे हुए पोस्टर लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। इस हंगामें के दौरान महापौर ने वर्ष 2022-23 में  465 करोड़ 79 लाख 90  हजार रुपए का अनुमानित बजट पेश किया जिसमें वर्तमान वित्तिय वर्ष से 25 लाख 61 हजार रुपए के घाटे का बजट महापौर ने पेश किया।

पानी की समस्या को लेकर महापौर ने पूर्व भाजपा के महापौर को घेरते हुए कहा कि, आज पानी की समस्या इन्हीं की देन है, बजट में महापौर ने स्वास्थ, शिक्षा के साथ ही निगम की आय वाला बताया।

meena

This news is Content Writer meena