सरपंच का चुनाव हारते हुए राजू दायमा का शुरू हुआ वसूली अभियान, जानिए पूरा मामला

7/11/2022 6:24:51 PM

नीमच (सिराज खान): नीमच जिले के मानसा विकासखण्ड में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव (panchayat elelction 2022) में सरपंच प्रत्याशी चुनाव हारने के बाद मतदाताओं को बांटे पैसे अवैध तरीके से वसूल रहे हैं। पैसे वसूली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो (viral video) में ग्राम पंचायत देवरान में हाल ही में पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए थे। चुनावों के रुझान सामने आए तो यहां से सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहा प्रत्याशी चुनाव हार गया, तो प्रत्याशी ने लोगों को डरा धमका कर चुनाव में बांटे पैसों की वसूली करना शुरू कर दी। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हारा हुआ प्रत्याशी लोगों से पैसे वापस मांगते हुए दिखाई दे रहा है।

राजू दायमा चुनाव हारते ही करने लगा अवैध वसूली

बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने चंद घंटे में ही 4 लाख रुपये से अधिक की उगाही कर ली। हालांकि पूरा मामला सामने आने पर पुलिस ने संज्ञान लिया है और आरोपी राजू दायमा पर मामला दर्ज किया है। 

निवार्चन आयोग की कार्यप्रणाणी पर उठे सवाल  

बड़ा सवाल यह है कि चुनाव के समय इतनी बड़ी राशि चुनाव प्रभावित करने के लिए व्यक्ति ने बांटी और निर्वाचन में लगे हुए निवार्चन अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी, ये बड़ी आश्चर्यजनक बात है। अब आगे 13 तारीख को नगर पंचायत के द्वितीय चरण की वोटिंग है। देखना होगा कि इस वोटिंग के बाद भी क्या ऐसे मामले सामने निकल कर आ सकते हैं।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh